मधुपुर. पाथरोल स्थित संस्कार भवन में रविवार को जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति, स्मारिका समिति, संपादन मंडल, प्रबंध समिति गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साहित्य आपके द्वार व साहित्य गांव की ओर अभियान के तहत देवघर जिला सम्मेलन पाथरोल में 15 जून को किया जायेगा. इस बीच जिला के विभिन्न प्रखंडों में लगातार बैठकें कर सदस्यता अभियान चलाया गया व प्रचार-प्रसार का काम किया गया. जिला सम्मेलन के अवसर पर स्थानीय स्तर के जिला सहित राज्य स्तर के कवि, लेखक, साहित्यकार, कलमकार, रंगकर्मी व सांस्कृतिक कर्मी शामिल होंगे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि–जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ अली इमाम खां, विशिष्ट अतिथि जनवादी लेखक संघ के राज्य के कार्यकारी सचिव डाॅ अशोक कुमार, जलेस के राज्य संरक्षक गोपाल प्रसाद व प्रसन्न कुमार चौधरी होंगे. संपूर्ण कार्यक्रम तीन सत्र में सम्पन्न होगा. पहला उद्घाटन सत्र में वक्ताओं का वक्तव्य होंगे और स्मारिका–विकल्प का लोकार्पण अतिथियों के हाथों किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद, अनिल झा व आलोक गोरखपुरी करेंगे व मंच संचालन अरुण निर्झर व सुधीर रंजन करेंगे. द्वितीय सत्र सांगठनिक सत्र का होगा, जिसमें जिला सचिव कपीलदेव राणा द्वारा सचिव प्रतिवेदन पेश किया जायेगा व नयी कमेटी गठित की जायेगी. जबकि तृतीय सत्र रचना गोष्ठी की होगी. जिसमें सभी रचनाकार अपनी रचना का पाठ करेंगे. इस सत्र का मंच संचालन डॉ उत्तम पीयूष करेंगे और अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष आलोक गोरखपुरी द्वारा किया जायेगा. जलेस के सभी सदस्य पाथरोल में देवघर जिला सम्मेलन सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए है. 15 जून को पाथरोल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों का जुटान होगा और समाज व राष्ट्रीय की बेहतरी के ताने-बाने भूनें जायेंगे. मौके पर जलेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल झा, जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद, प्रसन्न कुमार चौधरी, डॉ उत्तम पीयूष, स्वागत समिति के सचिव शत्रुघ्न प्रसाद, सह सचिव कपीलदेव राणा, उपाध्यक्ष आलोक गोरखपुरी, अरुण निर्झर, आरके ठाकुर, प्रवीण शरण, सुधीर रंजन, अजीम मधुपुरी, रजा मधुपुरी, तासीर मधुपुरी, मृगेंद्र कुमार सिन्हा, सुखदेव वर्मन, अमृत मोहली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है