देवीपुर. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड कांग्रेस के नवगठित पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देने के लिए एक सादे समारोह का आयोजन चंद्रशेखर सिंह हाइस्कूल के प्रांगण में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देवीपुर प्रभारी सुधीर देव सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया और शुभकामनाएं दी गयी. इस अवसर पर प्रभारी श्री देव ने कहा कि पार्टी ने जो सम्मान दिया है, वह गौरव की बात है. उन्होंने पदाधिकारियों से संगठन के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाने, जनता की समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष ने भी अपनी बातों को रखा. मौके पर प्रदेश महासचिव नागेश्वर सिंह, राजेशचंद्र बरनवाल, डाॅ केके रमानी, अनूपलाल यादव, रामाकांत यादव, चंदन दास, अशोक यादव, जलील अंसारी, अरविंद दास, मेहरून निशा, किशोर शाही आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है