26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Geeta Koda News: कांग्रेस से देश का भला होने वाला नहीं, देवघर के बाबा मंदिर में बोलीं गीता कोड़ा

Geeta Koda News: सिंहभूम की निवर्तमान सांसद गीता कोड़ा ने कहा है कि कांग्रेस से इस देश का भला होने वाला नहीं है. पीएम मोदी आदिवासी और झारखंड हित में कर रहे काम.

Geeta Koda News|देवघर, संजीव मिश्रा : कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुकीं सिंहभूम की निवर्तमान सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है. गीता कोड़ा ने कहा है कि कांग्रेस से इस देश का भला होने वाला नहीं है.

Geeta Koda News: कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यशैली से थीं नाराज

प्रभात खबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस नीतियां और उसके नेताओं की कार्यशैली न देशहित में है, न झारखंड के हित में. कांग्रेस वाले परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं. मैंने सिर्फ सिंहभूम की सांसद नहीं थी. कांग्रेस पार्टी ने मुझे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी थी.

झारखंड हित में जो सुझाव दिए, उस पर कांग्रेस ने नहीं किया काम

गीता कोड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष के नाते हमने पार्टी आलाकमान के सामने कई बातें रखीं. झारखंड हित में हमने जो भी सुझाव आलाकमान को दी, किसी पर अमल नहीं हुआ. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तक से मिलकर हमने झारखंड हित में कुछ कदम उठाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की.

गीता कोड़ा ने झारखंड सरकार की नाकामियां भी गिनाईं

गीता कोड़ा ने झारखंड सरकार की नाकामियां भी गिनाईं. कहा कि झारखंड में गठबंधन (I.N.D.I.A.) की सरकार है, लेकिन यहां लोग त्रस्त हैं. झारखंड के युवा बेरोजगार हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हमारे युवाओं को अपने प्रदेश में रोजगार नहीं मिल रहा. सरकार को प्रदेश के हित में जो काम करने चाहिए, वो नहीं हो रहे हैं. हमारे युवा पलायन कर रहे हैं.

आदिवासियों की बेहतरी के लिए पीएम मोदी के काम से हूं प्रभावित

सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड में बेहतर शिक्षा वय्वस्था होनी चाहिए. कांग्रेस ने इन सब चीजों की ओर कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के हित में, झारखंड के हित में जो काम किए हैं, उससे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.

देवघर में गीता ने मधु कोड़ा के साथ किये बाबा बैद्यनाथ के दर्शन

गीता कोड़ा अपने पति मधु कोड़ा के साथ सोमवार (27 मई) को बाबानगरी आईं. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए और मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में ही उन्होंने प्रभात खबर के संवाददाता से बातचीत की और कांग्रेस के बारे में अपनी राय रखी. बता दें कि संताल परगना में वह भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें

कल तक गीता और मधु कोड़ा भ्रष्ट थे, आज पवित्र हो गये : बन्ना गुप्ता

मोदी सरकार में गरीबों के जीवन में आया सुधार : गीता कोड़ा

प्रभात खबर से खास बातचीत में बोली गीता कोड़ा- मधु कोड़ा के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकनेवालों की दुकान अब बंद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel