22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली तीन मई को

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

करौं. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय इकाई के तत्वावधान में रविवार को आगामी तीन मई को रांची में प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ अभियान रैली को सफल बनाने तथा संगठन सृजन को लेकर कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी ने की. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड के पर्यवेक्षक दिनेश कुमार मंडल उपस्थित रहे. मौके पर प्रखंड पर्यवेक्षक ने बताया कि देश में भाजपा सरकार संवैधानिक मूल्यों तथा कानून व्यवस्था को तार-तार किया जा रहा है. ऐसे में संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी पर आ गयी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं जननायक राहुल गांधी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आह्वान पर दिनांक 3 मई को प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली रांची के पुरानी विधानसभा मैदान धुर्वा में आयोजित की गयी है. इसे सफल बनाने के लिए प्रखंड से भी सैकड़ों पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक का दूसरा पहलू है संगठन सृजन को लेकर कांग्रेस का हर स्तर का संगठन प्रखंड, नगर, मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तर की होगी. उसे भी निर्धारित अवधि के अंदर पुनर्गठित करके सशक्त किया जायेगा. बैठक के अंत में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष मारे गए पर्यटकों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, सुभाष चंद्र मंडल, जिला सचिव पारस यादव, इनामुल हक, सत्यनारायण तुरी, चंद्र देव दास, किशोर कुमार रवानी, अजीत पंडित, युनुस अंसारी, अकरम अंसारी, शिव शंकर पांडेय, कीर्तन तुरी, चंचल दास आदि मौजूद थे. ——————- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel