22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : रैली ऐतिहासिक हो, करें व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क : बादल

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली अब जिला स्तर पर निकाली जायेगी. इसी क्रम में देवघर जिले में 21 मई को रैली का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली अब जिला स्तर पर निकाली जायेगी. इसी क्रम में देवघर जिले में 21 मई को रैली का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री बादल ने कहा कि बैठक में निर्णय हुआ कि 21 मई को जिला स्तरीय निर्धारित संविधान बचाओ रैली व सभा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू की गयी है. कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि रैली ऐतिहासिक हो, इसके लिए सभी मिलकर प्रचार-प्रसार शुरू करें और जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से चलायें. जिला से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस रैली में भाग लें. पूर्व मंत्री ने बताया कि शहर में झंडा-बैनर लगाये जायेंगे व आमंत्रण पत्र बांटे जायेंगे. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि 21 मई को निर्धारित संविधान बचाओ रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी लग जायें. हमलोग सभी मिलकर काम करेंगे. इस रैली में झारखंड प्रदेश के प्रभारी के राजू, सह प्रभारी सिरिवेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित कांग्रेस के चारों मंत्री शिरकत करेंगे. वर्तमान में सभा स्थल आरएन बोस लाइब्रेरी का चयन किया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष ने भी अपनी बातें रखी. बैठक में प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह,अवधेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद राय,प्रदीप नटराज, हेमंत चौधरी,राजीव रंजन उर्फ गुलाब, डॉ सिराज अंसारी, अमित पांडेय, सुभाष चंद्र मंडल, मकसूद आलम, बमशंकर यादव, डॉ अनूप कुमार, रवि वर्मा, सुबोध कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पीयूष झा, इम्तियाज शेख, सेवादल के ओम प्रकाश यादव, शाहबाज खान, पली झा,नूनू खान,अटल मिश्रा,अब्दुल गफ्फार अंसारी,अजय कृष्ण पंकज, प्रियांशु कुमार, शोएब अंसारी मौजूद थे. हाइलाइट्स कांग्रेस का संविधान बचाओ रैली देवघर में 21 को, तैयारी को लेकर बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel