मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पिपरा पंचायत के आदिवासी टोला एकद्वारा में महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने महिलाओं को गांव के विकास की योजना कैसे बनती है, आंगनबाड़ी से मिलने वाले सुविधाओं, महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी सम्मान योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर दीदी बाड़ी योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं, पंचायत समन्वयक कविता सोरेन द्वारा दीदी बाड़ी योजना के लिए बेयथा मुर्मू, बाहामुनि हांसदा, लेमबती हेंब्रम, कटी सोरेन व सूरजमुनी बेसरा आदि पांच महिलाओं का नाम चयनित किया गया. मौके पर मोंटी मांझियान, सुनीता टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है