संवाददाता, देवघर : साहित्य समागम भारत के तत्वावधान में देवघर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह काव्याभिषेक का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार ने कहा. उन्होंने कहा कि सृजनशीलता को हम साधुवाद देते हैं, जो समाज को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए अपनी रचनाएं कर रहे हैं. विशिष्ट अतिथि समस्तीपुर के कवि हरि नारायण सिंह, डॉ प्रो सुमन लता, विशिष्ट अतिथि शिव कुमार सुमन, राष्ट्रीय संयोजक रवि शंकर साह, प्रो रामनंदन सिंह, संरक्षक अनिल कुमार झा आदि ने अपने-अपने विचार रखे.
डॉ सुमन लता ने कहा कि साहित्य भावना की अभिव्यक्ति का माध्यम है. इस अवसर पर बिहार-झारखंड के साथ बंगाल के कवियों व साहित्यकारों ने अपनी भागीदारी दिखायी. मुख्य रूप से सरयुग पंडित सौम्य, अजय प्रसाद, सोनम झा, ओम प्रकाश मंडल, सविता धर, इन्द्र नारायण राय, एफएम कुशवाहा, राजकुमार शर्मा, मो फिरोज, डॉ प्रीति, विवेक मंडल, गणेश उमर व प्रकाश यादव ने विभिन्न विधाओं में कविता पाठ कर समारोह को रोचक बना डाला तथा खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम के दौरान अंगिका भाषा में रचित पुस्तक का लोकार्पण किया गया. साथ ही साहित्य समागम का फोल्डर पत्रिका का भी लोकार्पण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय संयोजक रवि शंकर साह ने किया.हाइलाइट्स
साहित्य समागम भारत के तत्वावधान में देवघर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह काव्याभिषेक का आयोजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है