मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित समर कैंप का अंतिम लीग मुकाबला शनिवार को एमसीए स्ट्राइकर व एमसीए यॉर्कर के बीच खेला गया. एमसीए स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 126 रन बनाया. उनकी ओर से सूरज ने महत्वपूर्ण 36 रन बनाया. जबकि भावेश ने 23 रनों का योगदान दिया. वहीं, एमसीए यॉर्कर के गिलानी ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलते हुए में एमसीए यॉर्कर की पूरी टीम 121 रन पर ही सिमट गयी. उनकी ओर से हर्ष ने 23 रन व आकाश ने 14 रन बनाए. स्ट्राइकर के अनमोल ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. एमसीए स्ट्राइकर के अनमोल को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ एमसीए स्ट्राइकर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जहां उसका मुकाबला खिताबी भिड़ंत में एमसीए वॉरियर से होगा. फाइनल मैच सोमवार को खेला जायेगा. मौके पर मो. इमरान, मो. बब्लू, मधुगिरि पांडेय समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है