मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित समर कैंप का 9वां मैच सोमवार को एमसीए वॉरियर व एमसीए फाइटर के बीच खेला गया. एमसीए वॉरियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर वे शोभित ने 65 रन और ज़ैद ने 24 रन बनाए. फाइटर की ओर से शोएब व ओवैश ने 2-2 विकेट लिया. बारिश से प्रभावित रन चेज में एमसीए फाइटर ने 15 ओवरों में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सागर ने शानदार 68 रन व फैसल ने 18 रन बनाए. वॉरियर की ओर से शोभित और संदीप ने 2-2 विकेट लिया. शानदार पारी के लिए सागर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. मैच के अंपायर हर्ष व मोबस्सिर व स्कोरर अभिनव थे. मौके पर मो. इमरान, बबलू, मधुगिरि पांडे समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है