23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: देवघर में ठगी का नया मामला, बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 12 लाख रुपये

Crime News: देवघर में एक बुजुर्ग महिला से 12 लाख रुपये की ठगी की गयी. अपराधियों ने पीड़िता के अकाउंट से अवैध निकासी कर पैसे उड़ा लिये. मामले में महिला जब शिकायत करने साइबर थाना पहुंचीं, तो उन्हें लोकल थाना में केस दर्ज करवाने को कहा गया. पुलिस ने पीड़िता से कहा कि यह मामला साइबर ठगी का नहीं, धोखाधड़ी का है.

Crime News: बाबा नगरी देवघर से ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला के खाते से 12 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. यह राशि महिला को मुआवजे के तौर पर मिली थी. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवायी है.

मुआवजे की राशि ठगी

जानकारी के अनुसार, देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला के अकाउंट से 12 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया. घटना को लेकर पीड़िता अपनी शिकायत देने साइबर थाना पहुंची, जहां से उसे अपने लोकल थाना में शिकायत देने को कहा गया. पीड़िता को जमीन के लिए 12 लाख रुपये का मुआवजा मिला था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वृद्धा पेंशन की बात कहकर लिये थे डॉक्यूमेंट्स

घटना के संबंध में बताया गया कि पड़ोस के एक कंप्यूटर चलाने वाले युवक ने बुजुर्ग महिला से आधार कार्ड सहित अन्य कागजात वृद्धा पेंशन कराने की बात कहकर मांगा था. उसके बाद ही दो बार में पीड़िता के अकाउंट से 12 लाख रुपये निकाल लिये गये. बुजुर्ग महिला जब यह बात युवक से पूछने गयी, तो उसने पीड़िता को धमकी दी.

इसे भी पढ़ें Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे

लोकल थाना में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया

इसके बाद पीड़िता मामले की शिकायत करने साइबर थाना पहुंची, जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें लोकल थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाने को कहा. बुजुर्ग से कहा गया कि यह साइबर ठगी का मामला नहीं बनता है. धोखाधड़ी से संबंधित है. इसलिए उन्हें लोकल थाना में शिकायत करनी होगी. हालांकि, इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 11 जुलाई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Crime News: खूंटी में ग्राम प्रधान की बेरहमी से हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel