Crime News: देवघर-झारखंड के देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के के तपोवन ढ़ाकोडीह गांव से एक 24 वर्षीया महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. मृतका के मायके वालों ने चार्जर केबल से उसका गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मृतका का नाम यशोदा देवी (पति अजीत कुमार पोद्दार) था. मृतका के शव के पास से पुलिस ने मोबाइल के चार्जर का केबल भी बरामद किया है.
गला दबाकर हत्या करने का आरोप
देवघर जिले के कुंडा थाने की पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के भाई सारठ थाना क्षेत्र के ढोढोडूमर गांव निवासी कन्हैया पोद्दार ने का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या पति अजीत पोद्दार और उसकी सास बबीता देवी ने गला दबाकर की है.
पड़ोसी ने दी बहन की मौत की सूचना-कन्हैया
कन्हैया ने बताया कि बहन के ससुराल के एक पड़ोसी ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि यशोदा जमीन पर मृत पड़ी थी. उसके गर्दन और पैर में काला दाग के निशान थे. उसकी बहन की हत्या मोबाइल के चार्जर केबल से पैर बांध कर और दुपट्टे से गला दबाकर की गयी है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताये जाते हैं. कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. मृतका का मायका सारठ थाना क्षेत्र के ढोढोडूमर गांव में है.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, आज निकलेगी बारात
ये भी पढ़ें: Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?