Criminals Shot CSP Operator| देवघर, आशीष कुंदन : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ गांव में सीएसपी लूटने पहुंचे अपराधियों ने संचालक महेंद्र टुडू को गोली मार दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर 2 अपराधियों को पकड़ लिया. 2 अन्य अपराधी जान बचाकर भाग निकले. घटना के बाद घायल सीएसपी संचालक महेंद्र को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
2 बाईक पर 4 लोग आये थे सीएसपी लूटने
इसके बाद परिजन घायल सीएसपी संचालक महेंद्र का बेहतर इलाज कराने के लिए बाहर चले गये. परिजनों ने बताया कि 2 बाइक से 4 लोग सीएसपी लूटने चार के लिए आये थे. उन लोगों ने गोली मारकर महेंद्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने किया अपराधियों का पीछा
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपराधियों का पीछा किया. 4 अपराधियों में से 2 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. 2 अपराधी भागने में सफल रहे. पीछा कर रहे ग्रामीणों पर भी अपराधियों ने गोली चलायी थी. गनीमत रही कि ग्रामीणों में किसी को गोली नहीं लगी.
इसे भी पढ़ें
बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!
Monsoon Tracker: मानसून की रफ्तार हुई धीमी, अब 10 जून के बाद पहुंचेगा झारखंड
Ranchi News: गागी गांव में ज्ञानशाला समर कैंप में बच्चों की क्रियेटिविटी को मिला प्रोत्साहन
गर्मी झेलने को रहें तैयार, झारखंड का बढ़ेगा तापमान, जानें 2 से 5 जून तक कैसा रहेगा मौसम
2 जून 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें