25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलमास से पहले देवघर में आस्था का उल्लास, दूसरी सोमवारी पर कांवरियों का सैलाब, डाक बम को विशेष सुविधा नहीं

दूसरी सोमवारी पर आज देवघर में कांवरियों का जनसैलाब उमड़ा है. मलमास से पहले आस्था का उल्लास देखा जा रहा है. इधर आठ किलोमीटर तक सुविधा व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बाबा मंदिर के साथ पार्वती मंदिर में भी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. इस दौरान डाक बम को विशेष सुविधा नहीं मिलेगी.

Deoghar News. आज सावन की दूसरी सोमवारी है. कल से मलमास शुरू हो जायेगा. इससे पहले सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए कांवरियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. रविवार देर रात करीब 12 बजे से ही कांवरियों की कतार तेजी में बढ़ने लगी थी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए देर रात ही बीएड कॉलेज से लेकर शिवराम झा चौक तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी थी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर संथाल परगना के कमिश्नर लालचंद दांडेल व देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देर रात कांवरिया रुटलाइन का निरीक्षण किया. वहीं, एसपी सुभाष चंद्र जाट लगातार कतार को व्यवस्थित करने में लगे थे. इसी क्रम में जलसार पार्क के पास सात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते देख एसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.

कमिश्नर ने शिवराम झा चौक, चिल्ड्रन पार्क तिवारी चौक सहित रूट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने के साथ-साथ पूरी तरह से एक्टिव रहने का निर्देश दिया. अधिकारियों को पल-पल की रिपोर्ट अपडेट करने को कहा गया. वहीं डीसी अधिकारियों की टीम के साथ बरमसिया से सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़ शिवगंगा घाट, नेहरू पार्क में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गये विभिन्न इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. रविवार देर रात तक एक लाख से अधिक कांवरिये देवघर पहुंच चुके थे. रविवार को भी रात तक बाबा मंदिर में जलाभिषेक चलता रहा. रविवार को भी भारी संख्या में कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया.

कल से शुरू होगा पुरुषोत्तम मास

सोमवार की रात को राजगीर में झंडा गाड़ने के बाद मंगलवार से पुरुषोत्तम मास (मलमास) प्रारंभ हो जायेगा, जो कि 16 अगस्त तक जारी रहेगा. साथ ही सोमवार को संक्रांति तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में बेलपत्र प्रदर्शनी लगेगी तथा बांग्ला सावन भी शुरू हो जायेगी.

डाक बम को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा

सोमवारी को जलार्पण करने के लिए सुल्तानगंज से पैदल आने वाले कांवरियों का जनसैलाब रविवार शाम से ही देवघर में उमड़ने लगा है. शाम से ही कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा तक कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी तथा कांवरियों की कतार धीरे-धीरे रूटलाइन में बढ़ती गयी. रविवार देर रात तक एक लाख तक कांवरिये देवघर पहुंच चुके हैं. रविवार को भी रात तक बाबा मंदिर में जलाभिषेक चलता रहा. जिला प्रशासन ने दूसरी सोमवारी के लिए बाबा मंदिर से लेकर कांवरिया रूटलाइन में आठ किलोमीटर तक सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. बाबा मंदिर सहित पार्वती मंदिर में भी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. मंदिर से लेकर कतार के अंतिम छोर तक पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में डाक बम को विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी. डाक बम को भी सामान्य कांवरियों की कतार में लगकर जलार्पण करना होगा. दूसरी सोमवारी को भी शीघ्रदर्शनम की सुविधा दी जायेगी.

सुरक्षा का पुख्ता प्रबंधन, सभी कर पायेंगे जलार्पण : डीसी

दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पूरी टीम के साथ बाबा मंदिर, कांवरिया पथ, नेहरु पार्क, कांवरिया रूटलाइन सहित पूरे मेला क्षेत्र की तैयारियों से अवगत हुए. डीसी ने रविवार रात से ही ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. इस दौरान एनडीआरएफ, मेडिकल टीम सहित सभी तरह की सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. डीसी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन ने बेहतर प्रबंधन किया है. कतार में लगने वाले सभी श्रद्धालुओं को जलार्पण का अवसर मिलेगा. श्रद्धालुओं को संयम रखें, उन्हें सुगमता के साथ जलार्पण कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ सेवा भावना के साथ व्यवहार करने को कहा गया है, सबके सहयोग से श्रावणी मेला सफल होगा.

श्रावणी मेला बनेगा विश्व का सबसे स्वच्छ मेला : डीसी

श्रावणी मेले में कांवरियों की सुख-सुविधा के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष फोकस किया गया है. उक्त बातें डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कही. डीसी ने कहा कि मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को स्वच्छता से जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ इससे होने वाले फायदों की जानकारी भी कांवरिया पथ पर दी जा रही है. स्वच्छता को बनाये रखने के लिए स्थायी व अस्थायी शौचालय, स्नानागार की व्यवस्था मेला क्षेत्र में की गयी है. कांवरिया पथ के साथ-साथ रूटलाइन मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर बायोटाॅयलेट, चलंत शौचालय, स्थायी शौचालय की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छता पर उत्तर प्रदेश के सुमित बम ने कहा कि शौचालय वगैरह की काफी अच्छी व्यवस्था की गयी है. साफ-सफाई की भी बढ़िया व्यवस्था है. झरिया से आये दीपक बम ने कहा कि मेले में शौचालय की साफ-सफाई बहुत अच्छी है. सरकार हर साल बेहतर व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करा रही है.

Also Read: बाबाधाम आने वाले कांवरियों के लिए हैं विशेष नियम, ऐसे करें शिव की पूजा, बरतें ये सावधानियां

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel