संवाददाता, देवघर : शिवलोक परिसर में शुक्रवार को शिर्डी वाले कथावाचक अरविंद जी महाराज का प्रवचन हुआ. कोलकाता के ग्रुप कलाकारों के द्वारा भक्तिमय झांकी प्रस्तुत की गयी. गायक विक्की छाबड़ा, धीरज पांडे व गायिका खुशबू गुप्ता के भजन गीतों को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा. जेकर नाथ भोलेनाथ वो अनाथ कैसे होई…, तेरे चरण में ऐसा जादू…, बिगड़ी मेरी बना दे… गीतों से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया. कथावाचक ने कहा कि किसी साधु का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. इस दरबार में सभी को स्थान मिलता है. यहां कोई अमीर व गरीब नहीं होता है. जात-पात व धर्म से अलग यहां नवीन जीवन मूल्य का स्थान पाता है. यहां सबों को सदैव आशीर्वाद प्राप्त होता है. मनोकामना भी पूर्ण होता है. पिंकी मित्रा एंड ग्रुप, कोलकाता के कलाकारों के द्वारा भक्तिमय झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में रिदम इवेंट संयोजक अमरेश राज, उद्घाेषक उत्तम शर्मा थे. इंस्ट्रूमेंट आर्टिस्ट के रूप सुजोय, मनीष, उज्जवल, कुलदीप, अमित रवि, राजन रवि आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सैकड़ों कांवरिये, शिवभक्त व स्थानीय लोग उपस्थित थे. हाइलाइट्स शिवलोक परिसर में सांस्कृतिक मंच पर प्रवचन, झांकी व भजन का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है