26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पोयला बोइशाख पर बंगाली समाज ने निकाली प्रभात फेरी, बंगाल के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

देवघर के आर एन बोस बांग्ला लाइब्रेरी में बंगाली समाज के लोगों ने नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया. बंगाल से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर . बंगाली समाज की ओर से बंगला नववर्ष ( पोयला बोइशाख ) के अवसर पर राज नारायण बोस बांग्ला लाइब्रेरी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देवघर में रहने वाले बंगाली समाज के लोगों ने भागीदारी की और प्रभात फेरी भी निकाली. वहीं लोगों को बांग्ला नववर्ष की शुभकामना दी. शोभायात्रा सुबह लाइब्रेरी परिसर से निकल कर टावर चौक, टाउन थाना बैद्यनाथधाम स्टेशन होते हुए लाइब्रेरी के प्रांगण में खत्म हुई. शोभायात्रा में बंगाली संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, ढाक-ढोल और रंग-बिरंगे झंडों के साथ महिलाओं, बच्चे और पुरुषों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभायी. शोभायात्रा के बाद लाइब्रेरी परिसर में लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर न केवल बंगाली समाज के लोग बल्कि शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ता व समाजसेवी भी शामिल हुए. लाइब्रेरी के सचिव पार्थो मुखर्जी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजन किया गया, जिसमें शाम को समाज के लोगों ने भागीदारी की और लोगों का मंनोरंजन किया. वहीं कोलकाता और शांति निकेतन से आये प्रसिद्ध कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. रूपायन नृत्य भारती के मिठू दासगुप्ता के निर्देशन में सृजा, गुंजरी, आराध्या,अदृता, औशिकी, मंजरी, पौषाली,सुदेशना, अरितरी, दिशा, रिया, दिया, बेदशरी ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी, जबकि कोलकाता से आयी तनिशा ने एकल नृत्य और अपनी मां के साथ युगल नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान शांतिनिकेतन से आये कवियों ने कवि गान की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरी के सचिव पार्थो मुखर्जी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel