मधुपुर. शहर के डाक बंगला मैदान में बुधवार को पतंजलि परिवार की बैठक प्रखंड प्रभारी शंभू मोदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारत स्वाभिमान पतंजलि के प्रांतीय सदस्य सह देवघर जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. त्यागी के दिशा-निर्देश में मधुपुर प्रखंड दो स्थानों पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभास कराने का निर्णय के साथ ही शेखपुरा मैदान में पांच दिवसीय योग दिवस प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास का शुभारंभ हुआ. इस दौरान योग शिक्षक नकुल मंडल द्वारा प्रोटोकॉल का सामान पूर्वाभ्यास पद्मासन, वज्रासन, भुजंगासन, सलभाषण, धनुरासन पश्चिमोत्तासन, ताड़ासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया अंत में सर्वे भवंतु सुखन: शांति पाठ के साथ समापन किया गया. प्रखंड प्रभारी शंभू मोदी ने बताया कि डाक बंगला मैदान में भी पांच दिवसीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. मौके पर मुख्य योग शिक्षक राजेंद्र कुमार, आयुष कुमार, मुरारी प्रसाद, राजेश राय, राज मंडल, सुधांशु कुमार बरनवाल, शंभू कुमार मंडल, रणधीर कुमार, सुनील कुमार जायसवाल, गोपाल प्रसाद, संजय वर्मा, रमेश शर्मा, मनोज राय, धर्मेंद्र जायसवाल, कुलदीप यादव, हरिहर चौधरी, प्रवेज आलम, राधिका कुमारी, चंदा बीबी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है