सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-सारठ सड़क पर दलदली गांव के समीप शौच को जा रहे वृद्ध की मौत मामले में अज्ञात वाहन के चालक पर केस दर्ज कराया गया है. इस संबंध में शिवपुर दलदली निवासी मृतक के पुत्र मुकेश यादव ने आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चला कर पिता दरोगी महतो( 72) को धक्का मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उसके पिता दरोगी यादव सुबह पौने बजे शौच के लिए निकले थे. इसी बीच लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिता को पैसेंजर शेड के पास धक्का मार दिए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज के दौरान देवघर के अस्पताल में मौत हो गयी. पीड़ित पुत्र ने पुलिस से अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि मुकेश के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है