24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ से लाइव: 80 वर्षीय दिव्यांग कांवरिया दंड देकर आ रहे बाबाधाम

बाबा बैद्यनाथ की भक्ति ऐसी कि एक हाथ से दिव्यांग रहने के बाद भी 105 किलोमीटर की यात्रा एक हाथ के सहारे 80 वर्षीय कांवरिया दंड देकर बाबाधाम आ रहे हैं.

अजय यादव, देवघर : बाबा बैद्यनाथ की भक्ति ऐसी कि एक हाथ से दिव्यांग रहने के बाद भी 105 किलोमीटर की यात्रा एक हाथ के सहारे 80 वर्षीय कांवरिया दंड देकर बाबाधाम आ रहे हैं. दरभंगा जिला के जुगेश्वर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कांवरिया शोमनी यादव दंड देकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए यात्रा पर हैं. शनिवार की शाम कांवरिया पथ स्थित सरासनी में वे दंड देते हुए आगे बढ़ने के क्रम में उन्होंने बताया कि दरभंगा स्थित अपने गांव से 18 जून को ही सुल्तानगंज के लिए चले. दो जुलाई को सुल्तानगंज पहुंचने के उपरांत विश्राम करने के बाद पुन: तीन जुलाई को अपनी यात्रा शुरू की. 24 दिन बाद वे अपनी पत्नी कृष्णी देवी के साथ बाबा बैद्यनाथ की नगरी के समीप पहुंच चुके हैं. दृढ़ संकल्प के विषय में उन्होंने कहा कि इस दुरूह यात्रा के जरिये बाबा से बहुत सारी बातें कहनी है. इससे पूर्व भी वे 2019 में जलार्पण के लिए पहुंचे थे. बाबा स्वस्थ रखें तो आगे भी उनकी यात्रा यूं ही चलती रहेगी. वहीं, पश्चिम चंपारण के विपिन गिरी अपने खेलो इंडिया व बोधगया के याेगासन में मेडलिस्ट अभिषेक गोस्वामी के साथ दंड देकर बाबाधाम की यात्रा पर हैं. कांवरिया पथ में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि 18 दिन से यात्रा पर हैं, उम्मीद है कि सोमवार को भोलेनाथ पर जलार्पण की इच्छा पूरी हो सकेगी. इनकी तरह यूपी के बलरामपुर से दंड देकर आ रहे युवा कांवरिया शिवशंकर कहते हैं कि बाबा बैद्यनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. हमारी भी अर्जी है. बाबा ने बुलाया है, जलाभिषेक कर सुल्तानगंज से 17 दिन बाद बाबानगरी के समीप पहुंचे हैं, जल्द ही जलार्पण कर उनका आशीर्वाद लेंगे. इनके अलावा दंड देकर यात्रा कर रहे कोलकाता के कुंदन बम भी अपने हठ योग के साथ बाबा के दरबार पहुंचने वाले हैं. हाइलाइट्स दंडी बम का अद्भूत संकल्प. धरती पर लेट-लेट कर 105 किमी की यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel