देवघर. जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में बुधवार को शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता कामदेव प्रसाद राय को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा के आरंभ में डीबीए के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि 77 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ. वे नियमित वकालत करते थे. उनके निधन से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके परिवार में तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. शोक सभा में माैजूद अधिवक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये , जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की कामना की. संघ के कल्याण कोष से उनके आश्रितों को 50 हजार रुपये सहायता के तौर पर देने की घोषणा की गयी. मौके पर अध्यक्ष के अलावा स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह, महासचिव कृष्णधन खवाड़े, कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा, अजय कुमार दुबे, विपुल कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार शाही, कुमार विवेकानंद, पुरूषोत्तम बरनवाल, अशोक कुमार राय, पूर्व अध्यक्ष वैद्यनाथ यादव, रणधीर देव, अनिता चौधरी, नरेंद्र कुमार, हरेकृष्ण राय समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है