22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : डीसी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच बांटे स्मार्टफोन

समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. उन्होंने समाज कल्याण विभाग के 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे.

प्रमुख संवाददाता, देवघर . बुधवार को समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जिले की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. उन्होंने समाज कल्याण विभाग के 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे. मौके पर डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन दिये जा रहे है. इससे पोषण ट्रैकर एप के अलावा अपने केंद्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाइम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेगी. स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर एप में आंगनबाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन आदि स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ॰तकनीकी रूप से सशक्त होंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिका : डीसी ॰डीसी ने समाज कल्याण विभाग के 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel