22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य बीमा के लिए कर्मियों का पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन : डीसी

स्वास्थ्य बीमा के लिए सभी वेतन निकासी पदाधिकारी अपने सभी अधीनस्थ कर्मियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें और उसे अग्रसारित करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य बीमा के लिए सभी वेतन निकासी पदाधिकारी अपने सभी अधीनस्थ कर्मियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायें और उसे अग्रसारित करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा की समीक्षा बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार ने अपने कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुरू की है. इस महत्वपूर्ण योजना में लाभुकों एवं उनके आश्रितों को प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा होगा. झारखंड राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए इ-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और रोजगार संबंधी विवरण जरूरी होगा. डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कार्यालय में अहर्ता रखने वाले कर्मियों का पंजीकरण एवं अप्लाइ कराएं फिर उसे क्यू लेवल से अप्रूव करते हुए राज्य को भेजें, ताकि राज्य स्तर से सभी को योजना का लाभ दिलाया जा सके. बैठक में एसी हीरा कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, निदेशक डीआरडीए नरेश रजक, एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीएमओ सुभाष रविदास, डीएसओ संतोष कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीइओ बिनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, डीएओ यश राज आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स सभी वेतन निकासी पदाधिकारी को डीसी ने दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel