22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आइएसबीटी की जगह जहां-चहां से संचालित हो रही बसों पर प्रशासन की सख्ती, दो वाहन जब्त, पांच से 15250 रुपये जुर्माना वसूला

देवघर डीसी ने अनियमित रूप से बसों का परिचालन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. यातायात संबंधी बैठक में डीसी ने डीटीओ और यातायात प्रभारी को दिशा निर्देश दिये. वहीं अधिकारियों ने छापेमारी की है.

संवाददाता, देवघर. जिले में अनियमित रूप से बसों का परिचालन करने वालों के खिलाफ डीसी विशाल सागर ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है. बुधवार को यातायात संबंधी बैठक में डीसी ने डीटीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सभी बसों को आइएसबीटी से ही चलाने का निर्देश दिया गया है, तो फिर शहर के विभिन्न कोनों से बसें कैसे संचालित हो रही हैं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां-तहां से बसों का परिचालन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए और इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाये.

डीसी के निर्देश के बाद डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, सार्जेंट मेजर यशवंत लकड़ा, यातायात प्रभारी माइकल कोड़ा, एमवीआई सुभाष तिग्गा सहित पूरी टीम ने दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई चोपामोड़, कुंडा मोड़, बैद्यनाथपुर, रांगामोड़, भुरभुरा चौक से होते हुए जसीडीह तक की गयी. जसीडीह में दो बसों को जब्त कर पुलिस लाइन भेजा गया, वहीं पांच बसों के कागजातों की जांच के दौरान इंश्योरेंस, नो पार्किंग, सरकारी आदेश की अवहेलना और फिटनेस फेल जैसे मामलों में कुल 15250 रुपये का जुर्माना वसूला गया. स्थानीय लोगों ने टीम को जानकारी दी कि रात नौ बजे से लेकर देर रात ढाई बजे तक बसें चकाई मोड़ से लेकर हनुमान नगर के पेट्रोल पंपों तक कतार में खड़ी रहती हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीटीओ ने सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को चेतावनी दी, साथ ही यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि रात में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़ी बसों पर कार्रवाई करें.॰

हाइलाइट्स

॰डीसी के कड़े निर्देश के बाद डीटीओ व अन्य अधिकारियों ने अवैध बस परिचालन पर कसा शिकंजा॰कई बसों के ड्राइवरों को दी गयी चेतावनी

॰ट्रैफिक पुलिस को जहां-चहां खड़ी बसों पर कार्रवाई का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel