24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : अवैध खनन व ओवरलोड पर रोक लगायें, अनफिट वाहनों को हटायें : डीसी

गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने एसपी माइंस चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जो भी अड़चनें हैं, उसे दूर करने की बात कही.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने एसपी माइंस चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जो भी अड़चनें हैं, उसे दूर करने की बात कही. डीसी ने इसीएल चितरा कोलियरी के जीएम को निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण से पहले इस बात की जानकारी अवश्य लें कि जमीन गोचर है या रैयती या सरकारी है. उन्होंने फॉरेस्ट विभाग के अधीन वाली जमीन के क्लीयरेंस के लिए जीएम को डीएफओ व सीओ से समन्वय स्थापित करके शीघ्र ही एनओसी लेने का निर्देश दिया. अनफिट वाहन बिल्कुल नहीं चले डीसी ने जीएम को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और ओवरलोड नहीं हो, वैसे वाहन जिसका फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं, उससे कोयले का ढुलाई नहीं करायें. कोलियरी क्षेत्र में जहां खनन का कार्य समाप्त हो गया है, उसे भरें. खनन के दौरान हाल के दिनों में, खदान से निकले डंप (ओवरबर्डन या अपशिष्ट सामग्री) होने से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था प्रभावित हो रहाी है. डीसी ने कहा कि चितरा कोलियरी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आ रही समस्या डंप प्रबंधन से जुड़ी है. इसे समय रहते उचित कदम उठाते हुए सुधार करें ताकि उत्पादन में सुधार हो और सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर हो. उन्होंने चितरा कोलियरी के अंदर से बने सड़क के अलावा बाहर भी बनाने का निर्देश दिया. बैठक में एसी हीरा कुमार, चितरा कोलियरी के जीएम व चितरा कोल माईंस के अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स एसपी माइंस चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण को लेकर डीसी ने की बैठक डीसी ने इसीएल के जीएम को दिया निर्देश : जमीन अधिग्रहण से पहले जमीन की प्रकृति की अवश्य जानें फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए डीएफओ व सीओ से समन्वय स्थापित कर एनओसी लें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel