प्रमुख संवाददाता, देवघर : सावन की पहली सोमवारी को अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सर्किट हाउस के सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विभागवार तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने शीघ्र दर्शनम, वाॅकी टॉकी, श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था, कांवरियां पथ, उपस्थिति एप की उपयोगिता, आइएमसीआर, यातायात व्यवस्था, ड्रॉप गेट, पुलिस पेट्रोलिंग आदि अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर कोई भी समस्या आये तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निराकरण करें. कांवरिया पथ पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने पहली सोमवारी को लेकर कांवरिया पथ व रूटलाइन में उचित प्रबंध को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया, ताकि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में चलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. डीसी ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और दुरुस्त रखने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी ड्रॉप गेट लगे हुए हैं, उन सभी को प्रोपर-वे में लगाना सुनिश्चित करें. हाइलाइट्स सोमवारी को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक पार्किंग व्यवस्था के अलावा सभी होल्डिंग प्वाइंट को रखे सुदृढ़ बारिश को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को रखें दुरुस्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है