22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : चौपा मोड़ से हंसडीहा एनएच 133 के कार्यों में तेजी लायें : नमन प्रियेश

चौपा मोड़ से हंसडीहा एनएच 133 के चल रहे कार्यों में तेजी लायें. इस परियोजना में जो भी अड़चनें आ रही हैं, उसे विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र निबटायें. उक्त निर्देश डीसी ने दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : चौपा मोड़ से हंसडीहा एनएच 133 के चल रहे कार्यों में तेजी लायें. इस परियोजना में जो भी अड़चनें आ रही हैं, उसे विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र निबटायें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को समाहरणालय में एनएच के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि भूमि भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन एवं म्यूटेशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान समन्वय स्थापित कर निदान करें ताकि कार्य में किसी भी तरह से देरी नहीं हो. बैठक में डीसी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के परियोजना निदेशक विवेक नंदन से चौपा मोड़-हंसडीहा फोरलेन के चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. डीसी ने धनबाद स्थित प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही समस्याओं के निदान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-हस्तांतरण और भू-अर्जन से जुड़े मामलों में तेजी लायें. जिन परियोजनाओं के लिए राशि आ गयी है, कैंप लगाकर तत्काल रैयतों को मुआवजा भुगतान करें. बैठक में एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद व एनएच के अधिकारी, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से जुड़े मामलों में तेजी लायें जिन परियोजनाओं में राशि उपलब्ध है, कैंप लगाकर रैयतों को मुआवजा वितरित करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel