26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : ट्रैफिक सिस्टम, रूट लाइन और होल्डिंग प्वाइंट की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें : डीसी

देर रात डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देर रात डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक सिस्टम, रूट लाइन और हेल्डिंग प्वाइंट की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने टीम के साथ बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क में की गयी तैयारियों की बारीकी से जांच की और जरूरी निर्देश दिये. मेला क्षेत्र में सभी रहें 24 घंटे एक्टिव डीसी ने मेला क्षेत्र मेह सभी विभागों को 24 घंटे एक्टिव रहने का निर्देश दिया. उन्होंने रुटलाइन में बनाये गये प्रशासनिक शिविर, ओपी, ट्रैफिक ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केंद्र, होल्डिंग प्वाइंट, पर्यटन केंद्र, शौचालय आदि में साफ सफाई को बेहतर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए 24 घंटे कार्यरत रहने का निर्देश दिया. रुटलाइन में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को कड़ा निर्देश दिया. क्यू काॅम्प्लेक्स की व्यवस्था सुदृढ़ रखें निरीक्षण के क्रम में डीसी ने क्यू कांप्लेक्स में तैनात अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ अधिक रहने की स्थिति में क्यू कांप्लेक्स की व्यवस्था को और सुदृढ़ रखें. क्यू कांप्लेक्स में सुरक्षा के साथ साथ सफाई व्यवस्था बेहतर रहे. हाइलाइट्स श्रावणी मेला. देर रात डीसी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा सेवा भाव और आपसी समन्वय से सभी विभाग करें कार्य मेला क्षेत्र में सूचना सह सहायता केंद्र, अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, पर्यटन केंद्र को 24 घंटे रखें एक्टिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel