प्रमुख संवाददाता, देवघर . बुधवार को डीसी विशाल सागर ने नगर पुस्तकालय देवघर का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान डीसी ने पुस्तकालय में अलग-अलग शौचालय, वॉश-बेसिन बैठने के लिए पेवर्स व शेड, साफ-सफाई, पुस्तकालय के अंदर व बाहर बेहतर लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के अलावा वाइ-फाइ, सीसीटीवी कैमरे से जुड़े कार्यों को जल्द दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. अवलोकन के क्रम में डीसी ने कहा कि डीपीआर तैयार करवाकर पुस्तकालय को दुरुस्त कराया जायेगा.
डीसी ने पुस्तकालय में चार कंप्यूटर सेट व सभी बच्चों को दी डायरी
निरीक्षण के दौरान डीसी ने वहां की मूलभूत सुविधाओं के अलावा बच्चों को दी जा रही व्यवस्था से अवगत हुए. उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर डीसी ने पुस्तकालय में अध्ययनरत बच्चों की सुविधा के लिए चार कंप्यूटर व सभी बच्चों के बीच 400 डायरी का वितरण किया. बैठक में एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर पुस्तकालय के लाइब्रेरियन सहित अन्य मौजूद थे.
॰शौचालय, वॉश बेसिन, बैठने के लिए शेड व विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने का दिया निर्देश॰बच्चों की सुविधा के लिए नि:शुल्क वाइ-फाइ की व्यवस्था होगी सुनिश्चितडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है