22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मेले में सभी संबंधित विभाग और अधिकारी 24×7 रहें एक्टिव मोड में : डीसी

डीसी ने बुधवार को बाबा मंदिर व आसपास, होल्डिंग प्वाइंट, विभिन्न केंद्रों में विद्युत आपूर्ति और व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. वहीं बारिश को देखते हुए रूट लाइन का निरीक्षण किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर . राजकीय श्रावणी मेला के दौरान लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी संबंधित विभाग और अधिकारी 24×7 एक्टिव मोड में रहें. खासकर विद्युत विभाग की अधिकारी व कर्मी सजग रहें. ताकि बिजली की समस्या मेला के दौरान नहीं हो. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रूट लाइन के निरीक्षण के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर और आसपास के इलाके के अलावा होल्डिंग प्वाइंट व जितने भी केंद्र बने हैं, सभी में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखें. डीसी ने निरीक्षण के दौरान बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, शिवगंगा व मंदिर आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया.

रूट लाइन में अस्थायी टेंट व अन्य पंडालों की बारीकी से करें जांच

निरीक्षण के क्रम में डीसी ने लगातार बारिश को लेकर रूट लाइन में अस्थायी टेंट, कोरिडोर व अन्य पंडालों की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग प्वाइंटस, टेंट सिटी और श्रद्धालुओं के लिए तैयार रूट लाइन में अस्थायी टेंट, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा.

एनडीसी व विद्युत कार्यपालक अभियंता को विशेष निर्देश

डीसी ने एनडीसी और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बारिश को देखते हुए 24 घंटे मैन पावर प्रतिनियुक्त करे, ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में विद्युतीकरण के कार्य की पुनः पूरी तरह से जांच करें, ताकि बारिश को मौसम में किसी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को नहीं हो.

—-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel