22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 24 घंटे बिजली, पानी, सफाई व आवासन सुनिश्चित करने का निर्देश

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला 2025 की सभी विभागों को निर्देश दिया था कि पांच जुलाई तक मेला की सारी तैयारी पूर्ण कर लें. तैयारी कितनी हुई, कहां कितना काम बचा है. इसकी समीक्षा के लिए शनिवार को डीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला 2025 की सभी विभागों को निर्देश दिया था कि पांच जुलाई तक मेला की सारी तैयारी पूर्ण कर लें. तैयारी कितनी हुई, कहां कितना काम बचा है. इसकी समीक्षा के लिए शनिवार को डीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता से कार्यों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला की शुरुआत से ठीक पहले सारी तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर लें. मेला क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के साथ वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बिजली, सफाई व पेयजल की सुविधा 24 घंटे रहे

डीसी ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई के साथ बिजली, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल और सुविधाजनक आवासन की व्यवस्था 24 घंटे रहे, इसमें कोई कमी नहीं हो. ये सारी व्यवस्था संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित कर लें. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य करें. मेला की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहे. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, मंदिर प्रभारी-सह- एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार महतो, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

हाइलाइट्स

राजकीय श्रावणी मेला-2025. तैयारियों को लेकर विभागीय कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

डीसी ने दिया निर्देश :

-मेला क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के साथ वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था को बनायें सुदृढ़

-सुगम और सुरक्षित जलार्पण व सभी मूलभूत सुविधाओं को करें व्यवस्थित

-मेला क्षेत्र में बनाये गये सभी वाहन पड़ाव स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई और शौचालय, विद्युत सुविधा, पेयजल की व्यवस्था को अंतिम रूप दें

-प्रतिनियुक्त होने वाले अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, मेडिकल व पुलिस टीम के आवासन की व्यवस्था बेहतर हो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel