प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं रहे. सभी विभाग पांच जुलाई तक सारी व्यवस्था से जुड़े कार्यों को पूर्ण कर लें. व्यवस्था ऐसी हो कि जो भी श्रद्धालु बाबाधाम आयें सुखद अनुभूति लेकर जायें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं का दबाव अधिक रहता है, इसलिए इस इलाके के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखें. खासकर विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल और सबसे अहम श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें. डीसी ने बाबा मंदिर, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, परिहवन विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, एनएच, विद्युत आपूर्ति, वर्क डिविजन, पथ निर्माण विभाग एवं पीआरडी से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की.
सभी विभाग समन्वय के साथ पुख्ता तैयारी करें
डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लायें और तय समय अनुसार सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें. मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सभी विभाग जो व्यवस्था कर रहे हैं, उसे बेहतर बनायें ताकि श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर जायें. उन्होंने कांवरिया पथ में बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सूचना केंद्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था के कार्यों को तेज गति से करने का निर्देश दिया. डीसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बाहर से आने वाले चिकित्सकों के आवासन के बेहतर व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस आवासन, ओपी निर्माण कार्य के अलावा सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बिठाकर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ, ट्रैफिक डीएसपी, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी आदि शामिल थे.
हाइलाइट्सराजकीय श्रावणी मेला-2025. विभागीय कार्यों की डीसी ने की समीक्षा
बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश :सुरक्षित जलार्पण, स्वच्छ मेला क्षेत्र और श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हो पुख्ता इंतजाम
विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेंमेला क्षेत्र में बनाये गये सभी वाहन पड़ाव स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई, शौचालय, विद्युत सुविधा, पेयजल की व्यवस्था करें
मेला ड्यूटी में आने वाले अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, मेडिकल व पुलिस की टीम के आवासन की बेहतर व्यवस्था करें-बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखें———-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है