प्रमुख संवाददाता, देवघर: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. समाहरणालय सभागार में प्रखंडवार समीक्षा के दौरान डीसी ने जिले में चल रहे अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ से कड़े शब्दों में डीसी ने कहा कि शेष बचे कार्यों को जल्द पूर्ण करते हुए किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करें. साथ ही आवास निर्माण में आ रही कठिनाई व समस्याओं का निराकरण करते हुए क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक लाभुकों को प्रेरित करें और अधिक संख्या में आवास को पूर्ण करायें. डीसी ने वीर बिरसा हरित ग्राम योजना, पीएम जनमन एवं मनरेगा के तहत प्रखंडों में चल रहे कार्यों के अलावा पूर्ण हो चुके कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. सभी पुरानी योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों व बीडीओ को दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों के माध्यम से सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीपीओ को मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीसी ने जिले में रक्त की कमी को देखते हुए सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. बैठक में एसी, डीआरडीए निदेशक, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, डीएसओ, सभी बीडीओ, सीओ, एपीआरओ, सभी बीपीओ व प्रखंड समन्वयक मौजूद थे. हाइलाइट्स डीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा जिले के सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का करें आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है