प्रमुख संवाददाता, देवघर : सावन की पहली सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है. बड़ी तादाद में बाबा के जलार्पण के लिए आने वाले भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए सभी अधिकारी सतर्क रहें. रूट लाइन में सदैव एक्टिव रहें, अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आइएमसीआर से 24 घंटे कनेक्ट रहें. सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय व सहयोग से मेला क्षेत्र में कार्य करें. उक्त बातें बीएड कॉलेज स्थित प्रशासनिक शिविर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग में कही.
कतार को रेगुलेट करते रहें
डीसी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पूरे ड्रेस कोड और अनुशासन में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. सुगमतापूर्वक जलार्पण करवाने के लिए सभी एक्टिव रहें, इसके लिए रूटलाइन में कतार को रेगुलेट करते रहें.
मेले में नयी तकनीक की भी दी जानकारीउन्होंने ब्रीफिंग के दौरान इस बार श्रावणी मेला में नयी तकनीक जो उपयोग में लायी जा रही है, उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी. डीसी ने नयी तकनीक के साथ एआइ चैटबोट, एआइ फिडबैक, आरएफआइडी, फेस रिकोग्निशन कैमरा, हेड काउंट मशीन, अटेंडेंस सिस्टम से अवगत कराया.
रूटलाइन के सभी ओपी व यातायात ओपी रेडी मोड में रहें : एसपी
ब्रीफिंग में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा : मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आये सभी मैजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी अपने ड्यूटी पोस्ट से अच्छी तरह परिचित हो जायें ताकि भीड़ नियंत्रण में कोई परेशानी नहीं हो. एसपी ने रूट लाइन के सभी ओपी में तैनात पुलिस बल को हमेशा रेडी मोड में रहने को कहा. उन्होंने यातायात व्यवस्था बेहतर करने की बात कही. इसके लिए यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अफसर को बनाया गया है. डीडीसी पीयूष सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर सभी ध्यान आकर्षित कराते हुए पहली सोमवारी को बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया. ब्रीफिंग में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, एनडीसी, डीटीओ, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, कई विभागों के अधिकारी, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
हाइलाइट्स
पहली सोमवारी की भीड़ नियंत्रण को लेकर डीसी-एसपी ने अधिकारियों को किया ब्रीफ
डीसी ने ब्रीफिंग में कहा :
-आइएमसीआर से 24 घंटे कनेक्ट रहें अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
-आपसी समन्वय व सहयोग से करें पूरे मेला क्षेत्र में काम-डीसी ने एआइ चैटबोट, एआइ फिडबैक, आरएफआइडी, फेस रिकोग्निशन कैमरा, हेड काउंट मशीन, अटेंडेंस सिस्टम से कराया अवगत
-विनम्रता, सेवाभाव व सुलभ जलार्पण हो, सभी की प्राथमिकताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है