प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के साधुजोर गांव के जोरिया के पास एक पेड़ पर फंदे से लटका एक किशोर का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान साधुजोर गांव निवासी बाबूधन टुडू के पुत्र कबीर कुमार टुडू (17) के रूप में हुई है. उसका शव शीशम पेड़ की डाली पर कपड़े से लटका हुआ था. किशोर के परिजन का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव पेड़ में लटका दिया है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल किया. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजन ने बताया कि हरेक दिन की तरह रविवार की रात को कबीर अपने भाई व एक अन्य लड़के के साथ पड़ोस के बड़कीटांड़ गांव स्थित अपने नये मकान में सोने गया था. देर रात को उसके मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया और उसे बुला कर ले गया था. इसके बाद वह सुबह तक वापस नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. काफी देर के बाद जानकारी मिली कि जोरिया के पास एक पेड़ पर शव लटका हुआ है. जहां पहुंच शव की पहचान अपने पुत्र के रूप में की. इसके बाद शव को उतार कर अपने घर ले गया और घटना की जानकारी थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ रामजीवन कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. परिजन ने आरोप लगाया है कि उसे अज्ञात युवक ने फोन कर बुलाया और हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है