संवाददाता, देवघर. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने 06055/ 06056 पोत्तनूर – बरौनी – पोत्तनूर और 06085/06086 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना – एर्नाकुलम जंक्शन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
ट्रेन 06055 पोत्तनूर – बरौनी समर स्पेशल 26 अप्रैल से 24 मई तक पांच ट्रिप हर शनिवार को पोत्तनूर से 11:50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी तथा 06056 बरौनी – पोत्तनूर समर स्पेशल 29 अप्रैल से 27 मई तक पांच ट्रिप हर मंगलवार को बरौनी जंक्शन से 23:45 बजे खुलेगी. और चौथे दिन 03:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी. इस दोरान यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध रहेंगे.
06085 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना समर स्पेशल 25 अप्रैल से 30 माई तक छह ट्रिप हर शुक्रवार को एर्नाकुलम जंक्शन से 23:00 बजे खुलेगी और चौथे दिन 03:30 बजे पटना पहुंचेगी और 06086 पटना-एर्नाकुलम जंक्शन समर स्पेशल 28 अप्रैल से 02 जून तक छह ट्रिप हर सोमवार को पटना से 23:45 बजे खुलेगी, और चौथे दिन 10:30 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर में रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है