22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपक ने जेइइ में 616 वां व तथागत ने 9979 वां रैंक हासिल कर जिले का बढ़ाया मान

आईआईटी में मधुपुर के दीपक व तथागत ने पायी सफलता

मधुपुर. आइआइटी में प्रवेश पाने के लिए जेइइ एडवांस में मधुपुर के दो छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. दीपक कुमार राय को ऑल इंडिया में 616 वां रैंक मिला है. उसकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. बताया जाता है कि पहले ही प्रयास में उसने सफलता पायी है. शहर के एसआर डालमिया रोड निवासी दीपक के पिता दिनेश कुमार राय पाथरोल उच्च विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक है. जबकि उसकी मां गृहिणी है. दीपक ने मधुपुर के कार्मेल स्कूल से 92.2 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक पास किया था. जबकि पाथरोल प्लस टू विद्यालय से ही 90 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट पास किया है. उसके सफलता पर परिवार में उत्साह है. परिजनों ने मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामना दी है. ऑल इंडिया में बेहतर प्रदर्शन से अब देश के टॉप आईआईटी संस्थान में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. वहीं, शहर के चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी पंकज पीयूष के पुत्र तथागत मनस्वी ने भी आइआइटी में सफलता प्राप्त की है. उन्हें ऑल ओवर इंडिया में 9979 वां रैंक मिला है. तथागत ने कार्मेल स्कूल से मैट्रिक में 97.2 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त की थी. जबकि मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ था. तथागत के पिता पंकज पीयूष घर में ही कोचिंग संस्थान चलाते हैं. जबकि उसकी माता गृहिणी है. दोनों चाचा अधिवक्ता हैं. उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel