22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : एम्स देवघर में नयी स्वास्थ्य सुविधा ””डेक्शा”” मशीन की शुरुआत

झारखंड और सीमावर्ती राज्यों को एक नयी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हो गयी है. एम्स देवघर ने मंगलवार से एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा की शुरुआत करते हुए अत्याधुनिक 'डेक्शा' (डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पियोमेट्री ) मशीन का शुभारंभ किया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड और सीमावर्ती राज्यों को एक नयी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हो गयी है. एम्स देवघर ने मंगलवार से एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा की शुरुआत करते हुए अत्याधुनिक ””डेक्शा”” (डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पियोमेट्री ) मशीन का शुभारंभ किया. यह मशीन हड्डियों की मजबूती और बीमारियों की सटीक जांच के लिए अत्यधिक उपयोगी मानी जाती है. इस सुविधा का उद्घाटन एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीइओ प्रो डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने किया. कार्यक्रम में उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अभिक दास और चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ सत्य रंजन पात्रा ने शिरकत की. मौके पर कार्यकारी निदेशक प्रो डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि ””डेक्शा”” मशीन हड्डियों के खनिज घनत्व की जांच करने वाली आधुनिक तकनीक है. यह ऑस्टियोपोरोसिस, फ्रैक्चर जोखिम तथा हड्डी की अन्य बीमारियों की प्रारंभिक पहचान में सहायक है. यह जांच पूरी तरह से सुरक्षित, तेज और कम विकिरण के साथ की जाती है, जो विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है. पहले ऐसी जांच के लिए मरीजों को मेट्रो शहरों की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा एम्स देवघर में सरकारी दर पर अत्यंत सुलभ रूप में ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ””डेक्शा”” मशीन की स्थापना से न केवल इलाज की सुविधा सुलभ होगी, बल्कि हड्डी रोग के क्षेत्र में अनुसंधान को भी गति मिलेगी. इस दिशा में ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ मनीष राज के तकनीकी सुझावों और मार्गदर्शन ने भी उपयोगी भूमिका निभायी है. इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, इंजीनियरिंग विभाग, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी टीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे. हाइलाइट्स देवघर एम्स में अब हो सकेगी हड्डियों की मजबूती और बीमारियों की सटीक जांच -डेक्शा यानी डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पियोमेट्री की सुविधा से हड्डी रोग की सटीक जांच होगी -बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel