देवघर. दिल्ली के आनंद विहार थाने की पुलिस चेक बाउंस के आरोपित को खोजने व नोट रिसिव कराने गुरुवार को देवघर पहुंची. नगर थाने के सहयोग से दिल्ली के आनंद विहार थाने से आये पुलिसकर्मी ने आरोपित के अंकित पते की खोजबीन की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपित के बारे में कोई पता नहीं चल सका. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार थाने की पुलिस को कोर्ट रोड एसपी ऑफिस के समीप निवासी किसी रंजन कुमार सिंह की तलाश है. चेक बाउंस को लेकर आनंद विहार थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. उसी आधार पर आनंदपुर थाने की पुलिस आरोपित को खोजने व उसके विरुद्ध निर्गत नोटिस रिसिव कराने के लिए देवघर आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है