देवीपुर. डीइओ विनोद कुमार ने शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामूडीह का औचक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर डीइओ ने बारी-बारी से सभी कक्षा, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व पंजी सहित सभी रजिस्टर का निरीक्षण किया. वहीं, विद्यालय के सभी पंजी, रजिस्टर और बच्चों का अनुशासन व साफ-सफाई देखकर काफी खुश नजर आये. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों को कक्षा अष्टम, नवम व कक्षा दसवीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट आने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 2026 में भी विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत हो इस दिशा में अभी से ही शिक्षक को काम करना चाहिए. मौके पर प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सहायक शिक्षक मोहन मंडल, दिनेश मरांडी, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, सुबन्धु तिवारी, राजनंदनी कुमारी, ओम प्रकाश दास, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है