26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर: बालानंद आश्रम की 28 हजार स्क्वायर फीट जमीन बेची गयी, 120 करोड़ रुपये में हुई सौदेबाजी

आयकर की टीम संस्कृत कॉलेज के समीप व चारुशिला ट्रस्ट की जमीन का जायजा भी लिया, साथ ही फोटोग्राफी भी की है. झामुमो नेता नंदकिशोर दास व सुरेशानंद झा के करीबी विनोद वर्मा के घर छापेमारी बुधवार सुबह तक समाप्त हो गयी. नंदकिशोर के घर से खिजुरिया मौजा की नन-सेलेबुल जमीन के दान पत्र के डीड मिले हैं.

देवघर: आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन बालानंद आश्रम के कार्यालय व पूर्व मेयर बबलू खवाड़े के करीबी उमाशंकर सिंह के ठिकाने पर भी हुई. बालानंद आश्रम में जो टीम छापेमारी कर रही थी, उसी टीम के सदस्य उमाशंकर सिंह के घर पर भी सर्च कर रहे थे. सूत्राें के अनुसार, बुधवार को आयकर की टीम को बालानंद ट्रस्ट के अधीन संस्कृत कॉलेज के समीप 28 हजार स्क्वायर फीट जमीन का डीड मिला है, इस भू-खंड की सौदेबाजी की गयी है, जिसमें शहीद आश्रम मोड़ के रहने वाले एक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. इसके अलावा नौलखा गेट के ठीक सामने चारुशिला ट्रस्ट की बेची गयी करीब डेढ़ एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, आयकर की टीम को पता चला है कि इस दोनों जमीन की सौदेबाजी करीब 120 करोड़ रुपये में हुई है, जिसमें सरकार को टैक्स बहुत कम दिया गया है.


डेढ़ एकड़ चारुशिला ट्रस्ट की जमीन को बेच दिया गया

आयकर की टीम संस्कृत कॉलेज के समीप व चारुशिला ट्रस्ट की जमीन का जायजा भी लिया, साथ ही फोटोग्राफी भी की है. चारुशिला ट्रस्ट की जमीन पर कई मकान बना लिये गये हैं, जबकि बालानंद आश्रम की जमीन की रजिस्ट्री के बाद अलग-अलग जमीन कारोबारियों के साथ एग्रीमेंट भी किया गया है. आयकर टीम ने दोनों दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. इसके अलावा टीम ने बालानंद आश्रम के अधीन झौंसागढ़ी मौजा स्थित सखुआ जंगल के समीप जमीन, सन्नी हाता समेत कविलासपुर मौजा स्थित भू-खंडों का दस्तावेज भी टीम ने लिया है. सूत्रों के अनुसार, उमाशंकर सिंह के घर छापेमारी में बबलू खवाड़े के साथ उमाशंकर की जमीन कारोबार के हिस्सेदारी के बारे में भी कई जानकारियां टीम को मिली हैं. बताया जा रहा है आयकर विभाग को बालानंद आश्रम के कार्यालय में छापेमारी के दौरान हथगढ़ मौजा में कोई अट्ठारह बाड़ी की जमीन के भी दस्तावेज मिले हैं, जिसकी खरीद-बिक्री करने वालों का नाम पता लगाया जा रहा है.

पूरनदाहा व बिहार के लक्खीसराय के जमीन कारोबारियों ने कई नन-सेलेबुल जमीन बेची

देवघर: झामुमो नेता नंदकिशोर दास व सुरेशानंद झा के करीबी विनोद वर्मा के घर छापेमारी बुधवार सुबह तक समाप्त हो गयी. नंदकिशोर के घर से खिजुरिया मौजा की नन-सेलेबुल जमीन के दान पत्र के डीड मिले हैं. साथ ही बैंक खाते में मोटी रकम के ट्रांजेक्शन का पता चला है. इसके अलावा टीम को उमाशंकर सिंह के घर भी नन-सेलेबुल जमीनके दस्तावेज मिले हैं. बालानंद आश्रम की जमीन के निरीक्षण के दौरान आयकर विभाग को पूरनदाहा के एक बड़े जमीन कारोबारी का नाम का भी पता चला है, जिन्होंने बरमोरिया, कटिया, ठाढ़ीदुलमपुर, कुंडा व बाघमारी मौजा में लक्खीसराय के जमीन कारोबारी के साथ मिलकर नन-सेलेबुल जमीन से अकूत संपत्ति अर्जित की है. ठाढ़ीदुलमपुर में सरकारी जमीन भी अवैध रूप से बेचकर संपत्ति अर्जित करने की जानकारी टीम को मिली है. आयकर विभाग पुरनदाहा व लक्खीसराय के इन दोनों जमीन कारोबारियों के मकान का वैल्यू सहित उनके बैंक ट्रांजेक्शन के बारे में पता करने में जुट गयी है.

Also Read: दूसरे दिन भी हुई देवघर में झामुमो नेता के ठिकाने पर छापेमारी, मांगा गया पुराने कारोबार का हिसाब

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel