25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर पुस्तक मेला : साहित्य और प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें अधिक किये जा रहे पसंद,इन प्रकाशकों के लगे स्टॉल

देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में चल रहे पुस्तक मेला में हर दिन पुस्तक प्रेमियों की भीड़ बढ़ने लगी है. प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों से लेकर साहित्य, कहानियां आदि पुस्तकें खूब पसंद किये जा रहे हैं. इस मेला में कई प्रकाशकों ने अपनी स्टॉल लगायी है.

Jharkhand News: देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में आयोजित देवघर पुस्तक मेला परवान पर है. हर दिन पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर शाम के वक्त स्टॉल में भीड़ अधिक रह रही है. वहीं दिन भर स्कूल व कॉलेज के बच्चे अपनी पसंद की किताबें खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रतियोगिता परीक्षा, साहित्य, कहानियां आदि पुस्तकें पसंद की जा रही है.

मेले में इन प्रकाशकों के लगे स्टॉल

पुस्तक मेला में कई प्रकाशकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. इसके तहत राजकमल प्रकाशन, नयी किताब प्रकाशन समूह, किताबघर प्रकाशन, प्रलेक प्रकाशन, सेतु प्रकाशन, सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन, संकल्प प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, शुभदा प्रकाशन, मेधा बुक्स, विकल्प प्रकाशन, प्रिय साहित्य सदन, रोहित बुक कंपनी, प्रतिश्रुति प्रकाशन, उषा इंडिका, इंडिया बुक सेन्टर, गीता प्रेस, पेंगुइन, रूपा पब्लिकेशन, पिगेन बुक, साइंटिफिक पब्लिशर्स, उपहार प्रकाशन, रेड लीफ बुक्स (वैदिक गणित), एंगल विज़न, एस. चांद पब्लिशिंग, सिनगेज, दिशा पब्लिकेशन, मैक्ग्रा हिल पब्लिकेशन, स्पेक्ट्रम, ओरिएंट, पियरसन, नेशनल बुक इंटरप्राइजेज, नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादेमी, प्रकाशन विभाग, नाटमो, संगीत नाटक अकादेमी, ओशो साहित्य इस्कोन के स्टॉल में लोग अपने पसंद की पुस्तकें खरीद रहे हैं. वहीं, आर्ट गैलरी और फोटो गैलरी में तस्वीरें भी देख रहे हैं.

Also Read: देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी

चित्रांकन प्रतियोगिता में वीणा, अविनाश और आकांक्षा अव्वल

इधर, पुस्तक मेले में सोमवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप में बांटकर किया गया. इसकी निर्णायक मंडली में नरेंद्र पंजियारा, पिनाकी चक्रवर्ती व डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव थे. ग्रुप ए में वीणा प्रिया को प्रथम, प्रियांशु को द्वितीय, आनवी कुमारी को तृतीय जबकि अनुष्का कुमारी, उज्ज्वल कुमार व नैतिक कुमार और राखी कुमारी व रीतिका कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला. ग्रुप बी में अविनाश कुमार एवं आर्या किशोर वर्णवाल को क्रमशः प्रथम व द्वितीय, अभिनव कुमार को तृतीय, जबकि रागिणी कुमारी, अंजनी वर्णवाल, आस्था झा, राधिका कुमारी व तन्नु प्रिया को सांत्वना पुरस्कार मिला. ग्रुप सी में आकांक्षा वर्णवाल को प्रथम, आयुष अमन को द्वितीय, मनीष रंजन को तृतीय, जबकि ब्यूटी कुमारी, खुशबू कुमारी, गौरी, विष्णु कुमार गुप्ता व धान्या कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सत्संग आश्रम के डॉ अजीत कर, मेला व्यवस्थापक पवन टमकोरिया सहित अन्य ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel