22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के व्यवसायी प्रभात कुमार परिमल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 20 साल से थी नींद की बीमारी

झारखंड के देवघर के व्यवसायी प्रभात कुमार परिमल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि 20 साल से उन्हें नींद की बीमारी थी. वे मानसिक तनाव से गुजर रहे थे.

देवघर: झारखंड के देवघर नगर थानांतर्गत पंडित बीएन झा पथ में किराये पर रहने वाले बिहार ट्रांसमिशन एनपीजे इंडस्ट्रियल एरिया जसीडीह के व्यवसायी प्रभात कुमार परिमल (45 वर्ष) ने कमरे में लगे पंखे के सहारे ओढ़नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्हें नींद की बीमारी थी. इस कारण वे तनाव में रहते थे. उनका इलाज भी चल रहा था. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

20 साल से थी नींद की बीमारी
मृतक की पत्नी खुशबू परिमल द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के मुताबिक उसके पति को करीब 20 साल से नींद की बीमारी थी. इससे वे मानसिक तनाव में रहते थे. उनका इलाज भी चल रहा था. सुबह में खुशबू अपने पुत्र के साथ स्कूटी लेकर बाहर निकली थी. करीब 10:30 बजे वह घर पहुंची, तो देखा कि उसके पति कमरे में पंखे के सहारे ओढ़नी के फंदे से फांसी लगाकर लटक रहे हैं.

Also Read: Suicide in Ramgarh: गोला के जेई ने ड्यूटी से लौटने के बाद किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

जांच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे व प्रभात कुमार परिमल को फंदा काटकर नीचे उतारा. इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. पुलिस खुदकुशी मामले की जांच कर रही है.

खबर मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी एएसआई राजकुमार टुडू पहुंचे व मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. एएसआई टुडू के पास महिला पारिवारिक व संपत्ति विवाद की बात भी कह रही थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Also Read: Suicide Case in Dhanbad: नाती और बेटी की मौत से दुखी टीपन ने अस्पताल से भागकर की आत्महत्या

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel