Chopa More-Hansdiha Four Lane: देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने एनएच के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने चौपा मोड़ से हंसडीहा एनएच 133 निर्माण के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस परियोजना में जो भी अड़चनें आ रही हैं, उसे विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निपटायें. समाहरणालय में शुक्रवार को हुई बैठक में एनएच निर्माण कार्यों को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
चौपा मोड़-हंसडीहा फोरलेन के काम की ली जानकारी
बता दें कि देवघर डीसी ने बैठक में कहा कि भूमि भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन और म्यूटेशन से जुड़ी समस्याओं को समाधान समन्वय स्थापित कर सुलझायें. ताकि काम पूरा करने में किसी भी तरह से देरी नहीं हो. बैठक में डीसी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के परियोजना निदेशक विवेक नंदन से चौपा मोड़-हंसडीहा फोरलेन के चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन मामलों में तेजी लायें
इस दौरान डीसी ने धनबाद स्थित प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही समस्याओं के निदान को लेकर भी निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा. इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-हस्तांतरण और भू-अर्जन से जुड़े मामलों में तेजी लायें.
कैंप लगाकर करें मुआवजे का भुगतान
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए राशि आ गयी है, कैंप लगाकर तत्काल रैयतों को मुआवजा भुगतान करें. इस बैठक में एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, एनएच के अधिकारी, एपीआरओ और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
अर्जुन पुरस्कार विजेता सलीमा टेटे की कोच प्रतिमा बरवा का निधन, पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस
राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां
विधायक श्वेता सिंह पैन कार्ड मामले में चुनाव आयोग सख्त, आयकर विभाग को दिये ये निर्देश