Shravani Mela 2025: देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के दौरान शहर में आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं के रहने के लिए विभिन्न होटलों में कमरे का दर तय कर दिया है. इसे लेकर होटल और धर्मशाला संचालकों के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बैठक की. डीसी ने उन्हें कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
बैठक में डीसी ने कहा कि दूरदराज से आये कांवरिये/तीर्थयात्री पूजा-अर्चना के बाद देवघर शहर व ईर्द-गिर्द पर्यटन स्थल घूमने के लिए शहर में ठहराव करते हैं. इसलिए सभी होटल मालिक व संचालकों को होटल के कमरों एवं अन्य का दर तालिका को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है. सभी होटल मालिक व संचालकों को समुचित साफ-सफाई, स्वच्छता और पानी निकासी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
होटल दर में हुई वृद्धि

डीसी ने संचालकों को निर्देश दिया कि होटल में बिजली से संबंधित सभी तार, स्विच बोर्ड इत्यादि मेला शुरू होने से पहले ही ठीक करा लें. ताकि दुर्घटना की संभावना बिल्कुल नहीं रहे. होटल में अग्निशामक व्यवस्था अपडेट रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. बैठक में होटलों का पिछले साल के निर्धारित दर को भी पढ़कर सुनाया गया. होटल ऑनर्स वेलफेयर एसोसिऐशन के अध्यक्ष एवं अन्य ने वर्तमान दर उपलब्ध कराया, जिसमें अधिकांश होटल मालिकों ने दर में वृद्धि की है.
होटल में सीसीटीवी कैमरे लगायें
डीसी ने कहा कि अकसर होटलों में चोरी व अन्य घटनाओं की शिकायत मिलती है. इसलिए सभी होटल मालिक व संचालकों को मुख्य प्रवेश द्वार व मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश है. होटलों में ठहरने वाले यात्रियों से आईडी प्रूफ व मोबाइल नंबर लेकर ही कमरा दें.
इसे भी पढ़ें Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल, भाई पर चलायी 4 गोलियां
कूड़ेदान उपलब्ध कराने की अपील
होटल ऑनर्स एसोसिऐशन के अध्यक्ष व सचिव ने अनुरोध किया कि जहां चार-पांच होटल अगल-बगल है. वहां कूड़ेदान और जहां सिर्फ एक होटल है वहां छोटा प्लास्टिक ड्रम नगर निगम की ओर से रखवाया जाये. इसे लेकर देवघर नगर आयुक्त को डीसी ने निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें
Bokaro News: बोकारो में सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट शुरू, 5 जुलाई से बंद रहेंगी दुकानें