21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : छठ पर्व को लेकर पूर्वी रेलवे ने और विशेष ट्रेनों की घोषणा की, देंखे पूरा टाइम टेबल

पूर्व रेलवे ने छठ त्योहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हावड़ा से जबलपुर तक वन वे छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. बताया गया कि, 02307 हावड़ा-जबलपुर छठ स्पेशल 17 नवंबर को हावड़ा से 11:05 बजे रवाना होगी.

देवघर : छठ को लेकर कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसे देखते हुए पूर्वी रेलवे ने हावड़ा-पटना तथा हावड़ा-गया के बीच दो विशेष ट्रेनें शुरू कर रहा है. इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से 26,520 सीटों की व्यवस्था होगी. यह जानकारी सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी. उन्होंने बताया कि 02303 हावड़ा-पटना स्पेशल (दानकुनी के रास्ते) हावड़ा से 05:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 19, 22, 23, 26, 29 और 30 नवंबर को 13:50 बजे पटना पहुंचेगी और उसी दिन ट्रेन नंबर 02304 पटना- हावड़ा स्पेशल (दानकुनी से होकर) 14:40 बजे पटना से रवाना होगी, जो 19, 22, 23, 26, 29 और 30 नवंबर को 23:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ये ट्रेनें बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02381 हावड़ा-गया स्पेशल ( दानकुनी से होकर) हावड़ा से 06:50 बजे रवाना होगी, जो 17नवंबर, 20, 24 और 27 नवंबर को 14:30 बजे गया पहुंचेगी. उसी दिन ट्रेन नंबर 02382 गया-हावड़ा स्पेशल (दनकुनी के माध्यम से) 15:20 बजे गया से रवाना होगी और 17, 20, 24 और 27 नवंबर को 23:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन भी बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. दोनों विशेष ट्रेनों में एसी चेयर कार की सुविधा होगी. 02381 हावड़ा-गया स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है और 02303 हावड़ा-पटना स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग की तारीख के बारे में शीघ्र ही सूचना दी जायेगी. मेल/एक्सप्रेस किराया के अलावा, विशेष शुल्क वसूला जायेगा. इसमें रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है और तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा.


हावड़ा से जबलपुर तक वन वे छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

पूर्व रेलवे ने छठ त्योहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हावड़ा से जबलपुर तक वन वे छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. बताया गया कि, 02307 हावड़ा-जबलपुर छठ स्पेशल 17 नवंबर को हावड़ा से 11:05 बजे रवाना होगी और यात्रा के अगले दिन 11:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर भी रुकेगी.

Also Read: देवघर : ट्रेनों और बसों में ठसा-ठस भीड़, तत्काल टिकट के लिए रात से ही लोग लगा रहे लाइन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel