25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : रेलवे विजिलेंस की टीम ने यात्रियों से वसूली के आरोप में दो टीटीई को पकड़ा

टीटीई इंद्र मोहन के पास 1085 रुपये अधिक मिले, जबकि सुधीर यादव के पास 3500 रुपये अधिक मिले. दोनों का नाम व पद समेत विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर टीम वापस चली गयी. टीटीई ने कहा कि वे लोग अपनी ड्यूटी में थे. वहीं दोनों ने आरोप लगाया कि टीम ने कार्रवाई के दौरान उनका कॉलर पकड़ा और अपमानित किया.

मधुपुर : पूर्व रेलवे कोलकाता की विजिलेंस टीम ने शनिवार को पूर्वा एक्सप्रेस ( अप ) में स्टेटिक ड्यूटी कर रहे दो टीटीई को रेल यात्रियों से अवैध वसूली के आरोप पकड़ा और दोनों को मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर मामले की जांच की. टीम ने दोनों से काफी देर तक पूछताछ की. विजिलेंस टीम की कार्रवाई से रेल महकमे में खलबली मच गयी है. बताया कि चार सदस्यीय विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर अमृता बनर्जी के नेतृत्व में हावड़ा स्टेशन से पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए. इस क्रम में जामताड़ा व मधुपुर स्टेशन के बीच ट्रेन में रेल यात्रियों की टिकट जांच कर रहे टीटीई सुधीर यादव व इंद्र मोहन कुमार मंडल को हिरासत में ले लिया. ट्रेन के मधुपुर स्टेशन पहुंचने पर टीम ने दोनों टीटीई को ट्रेन से उतारा और आरपीएफ अधिकारियों की निगरानी में पूछताछ केंद्र पर ले गये. इस दौरान दोनों टीटीई के टिकट बुक और बैग को जब्त कर विस्तृत जांच की. घंटों पूछताछ के बाद टीम ने फिलहाल दोनों को छोड़ दिया.


टीटीई ने उलटा लगाया विजिलेंस टीम के उपर आरोप

टीटीई ने रेलवे विजिलेंस टीम पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोपजांच में विजलेंस टीम को यात्रियों से वसूली गयी जुर्माने की राशि टीटीई के पास मौजूद रसीद से अधिक मिली. टीटीई इंद्र मोहन के पास 1085 रुपये अधिक मिले, जबकि सुधीर यादव के पास 3500 रुपये अधिक मिले. दोनों का नाम व पद समेत विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर टीम वापस चली गयी. कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम मीडिया से बातचीत करने से बचती रही. इधर टीटीई सुधीर यादव व इंद्र मोहन ने कहा कि उन्हें गलत ढंग से फंसाया जा रहा है. टीम के लोगों ने ही अतिरिक्त पैसा रख दिया था, साथ ही विजिलेंस टीम पर बदसूलकी करने का आरोप दोनों टीटीई ने लगाया. टीटीई ने कहा कि वे लोग अपनी ड्यूटी में थे. वहीं दोनों ने आरोप लगाया कि टीम ने कार्रवाई के दौरान उनका कॉलर पकड़ा और अपमानित करते हुए ट्रेन से उतारकर पूछताछ केंद्र तक ले गये. इसी दौरान बैग में जबरन पैसा डाल दिया. सूचना पर आरपीएफ टीम भी मधुपुर पहुची और मामले को शांत कराया.

Also Read: देवघर : छठ को लेकर मधुपुर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, तालाबों की साफ-सफाई जारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel