25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : ट्रेनों और बसों में ठसा-ठस भीड़, तत्काल टिकट के लिए रात से ही लोग लगा रहे लाइन

छठ पर्व पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली के एक सप्ताह पहले से लेकर छठ पूजा तक किसी भी ट्रेन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. छठ के एक सप्ताह बाद से वापस जाने वालों के लिए भी टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहा है.

देवघर : छठ पर्व को लेकर ट्रेनों एवं बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देवघर बस स्टैंड से जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, पटना, रांची, जमुई आदि जगहों के अलावा मुंगेर, भागलपुर एवं सुल्तानगंज के रास्ते जाने वाली बसों में लगातार भीड़ देखी जा रही है. काफी मुश्किल से लोग यात्रा करते दिख रहे हैं. वहीं, ट्रेनों में भी बुरा हाल है. रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों के अलावा एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी कंफर्म रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल पा रहा है. ठसाठस भीड़ के बाद भी लोग वेटिंग टिकट लेकर ट्रेनों में सवार हो रहे हैं. जेनरल कोच में तो यात्रियों को खड़े रहने तक की जगह नहींं मिल रही है. जुर्माने की परवाह किये बगैर यात्री स्लीपर और एसी कोच में सवार होकर यात्रा करने लगे हैं. भीड़ के कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में परेशानी हो रही है. कई यात्री जान जोखिम में डाल कर गेट पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं.

तत्काल टिकट के लिए रात से ही लग जा रही लाइन

दीपावली के एक सप्ताह पहले से लेकर छठ पूजा तक किसी भी ट्रेन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. छठ के एक सप्ताह बाद से वापस जाने वालों के लिए भी टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहा है. लोग रात से ही तत्काल टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर लाइन लगा रहे हैं. यात्री लंबी दूरी के लिए भी चारपहिया वाहनों या बसों का सहारा ले रहे हैं. लेकिन बसों में भी लोगों को काफी फजीहत को सामना करना पड़ रहा है.


छठ में भीड़ प्रबंधन को लेकर जीएम ने दिये कई निर्देश

पूर्वी रेलवे के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने गुरुवार को पूर्वी रेलवे मुख्यालय, फेयरली प्लेस में प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए प्रभावी भीड़ प्रबंधन के संबंध में चर्चा की. जीएम ने सभी डीआरएम को यात्रियों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निबटने के लिए 24 घंटे शाखा के अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया. सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों को व्यक्तिगत रूप से आसनसोल, मालदा, जसीडीह, भागलपुर, दमदम जंक्शन जैसे पूर्वी रेलवे के विभिन्न रणनीतिक स्टेशनों का दौरा करने के लिए भी कहा. साथ ही प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस और जरूरतमंद यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक मेडिकल टीम की व्यवस्था रखने के लिए कहा है. प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. स्टेशन परिसर और उसके आसपास पीने के पानी की उपलब्धता, सफाई जैसी अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान , यात्रियों की परेशानी मुक्त यात्रा के लिए अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: देवघर : आज से कद्दू-भात के साथ महापर्व छठ की शुरूआत, जानें इसका महत्व

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel