25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : सारठ विधायक ने संवेदक व जेई को लगायी फटकार, कही ये बात

सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पालोजोरी के श्मशान काली मुक्ति धाम स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई के बारे में जाना.

विधायक रणधीर कुमार सिंह ने शनिवार को पालोजोरी के श्मशान काली मंदिर स्थित मुक्ति धाम छठ घाट के निर्माण का जायजा लिया. ग्रामीणों ने विधायक से निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करने व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने की शिकायत की थी. विधायक ने निरीक्षण में लापरवाही बरतने व गुणवत्ता की अनदेखी करने की शिकायत को सही पाया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद संवेदक को फटकार लगाने के साथ विभागीय जेई को फोन किया और कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी करने को लेकर नाराजगी जतायी. विधायक ने निर्माण कार्य रोकने का भी निर्देश दिया, साथ ही जेई से कहा कि निर्माण कार्य को नये सिरे से कराया जाये. विधायक ने कहा कि घाट का निर्माण डीएमएफटी मद से हो रहा है, जिसमें लगभग 24 लाख रुपये का प्राक्कलन है. विधायक ने जेई को निर्माण की मॉनिटरिंग करने व गुणवत्ता से किसी तरह समझौता नहीं करने की बात कही.


सारठ विधायक ने छठ घाटों का लिया जायजा

सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पालोजोरी के श्मशान काली मुक्ति धाम स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई के बारे में जाना और श्रद्धालुओ को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. विधायक ने छठ पूजा कमेटी के सदस्यों के अलावा वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बात कर कमेटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिये. कहा कि लोक आस्था के महापर्व में व्रतियों को हर तरह की सुविधा मिले इसका ख्याल रखा जाये. बतायाकि विधायक क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की सफाई अपने निजी खर्चे पर कराते हैं. पालोजोरी के मधुपुर रोड स्थित श्मशान काली छठ घाट पर छठ व्रतियों का काफी जुटान होता है. मौके पर मोंटी बथवाल, पिंटू वर्णवाल, राहुल भगत, पिंटू हालदार, सुनील दास, अजय शर्मा, मनोज सिंह, रामशंकर साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: देवघर : सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कोयला मंत्री को लिखी चिट्ठी, पुलिस पर लगाया ये आरोप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel