देवघर, आशीष कुंदन : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में चोपा मोड़ के पास गुरुवार की देर रात को हुए सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वह गोड्डा का रहने वाला था. मृतक की पहचान देवघर के महेशमारा निवासी नीलमणि पासवान (36 वर्ष) के रूप में हुई है. वर्ष 2011 में उन्होंने जैप जवान के रूप में देवघर में योगदान दिया था. इसके बाद उनका तबादला गोड्डा हो गया.
बाइक से जा रहा था घर उसी वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मृतक गुरुवार को छुट्टी लेकर बाइक से घर आ रहा था. इस दौरान देर रात में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चोपा मोड़ के पास उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाने की पुलिस को दी.
Also Read: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हजारीबाग से दो सक्रीय नक्सली गिरफ्तार
मृत जवान के शव को अंतिम सलामी के लिए लाया गया पुलिस लाइन
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और एंबुलेंस से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार सुबह पुलिस ने मृत जवान के शव को पोस्टमार्टम कर अंतिम सलामी के लिए देवघर पुलिस लाइन भेजा. मृतक के दो छोटे बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में पुलिस जवान सहित मृतक के मुहल्ले के लोग रिश्तेदार के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश व अन्य लोग पहुंचे थे.
Also Read: झारखंड में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर, 14 मई को होगा भूमि पूजन