26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड ओलिंपिक संघ में देवघर से पति-पत्नी समेत चार को मिला स्थान

देवघर जिला से कुल चार सदस्यों को झारखंड संघ में जगह मिली है. वहीं डॉ सुनील खवाड़े एसोसिएट सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व पंकज भालोटिया एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट बनाये गये हैं.

वरीय संवाददाता, देवघर. झारखंड ओलिंपिक संघ की आमसभा सह चुनाव 13 मार्च को आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में संपन्न हुई. इस आमसभा में झारखंड के सभी खेल संघ और जिला के सभी ओलिंपिक संघ के सदस्यों ने भागीदारी निभायी, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये, साथ ही निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गयी. संघ में देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े को एसोसिएट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, देवघर जिला ओलिंपिक के उपाध्यक्ष सीए पंकज भालोटीया को एसोसिएट उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं झारखंड बिलियर्डस संघ के अध्यक्ष आशीष झा ने संघ में अवर सचिव और देवघर जिला ओलिंपिक संघ की सचिव चंदना झा भी कार्यकारणी सदस्य चुनी गयी. सभी निर्विरोध निवार्चित हुए. इससे पूर्व झारखंड ओलिंपिक के अध्यक्ष आरके आनंद ने देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े को एसोसिएट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए प्रस्ताव दिया,पहली बार झारखंड ओलिंपिक संघ में देवघर जिला से कुल चार सदस्यों को जगह मिली. स्कूल ओलिंपिक गेम्स झारखंड का एक प्रतिष्ठित इवेंट बन चुका है और देवघर को झारखंड को नंबर वन का खिताब मिला हुआ है. जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि सभी निर्वाचित सदस्यों का जोरदार स्वागत होगा.

झारखंड ओलिंपिक संघ ने कई सब- कमेटी भी की गठित

संघ ने पीड़क सुरक्षा समिति में तीन महिला सदस्यों को स्थान दिया है, जिसमें संघ की नयी कार्यकारिणी सदस्य सह देवघर जिला ओलिंपिक संघ की महासचिव चंदना झा को भी जगह मिली है. इनके अलावा कमेटी की चेयरमैन जसमिंदर मजूमदार व सदस्य आश्रित लकड़ा शामिल हैं.

संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई

देवघर के उपरोक्त पदाधिकारियों की उपलब्धि के लिए देवघर जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी गोपा पाठक, रामप्रवेश सिंह, आजाद पाठक, संजय मालवीय, सुरेश झा, वीरेंद्र सिंह, चेतराम श्रृंगारी, गणेश श्रृंगारी, मनोज मिश्र, नवीन शर्मा, संजीव झा, कृष्ण कुमार वर्णवाल, विजय प्रताप सनातन, गिरधारी यादव, संजय झा, कनिष्क कश्यप सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

॰सुनील खवाड़े को एसोसिएट सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व पंकज भालोटिया एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंटहाउस ने सुनील व पंकज को किया नॉमिनेट

॰देवघर जिला से कुल चार सदस्यों को झारखंड संघ में मिली जगह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel