वरीय संवाददाता, देवघर: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से बोकारो में आयोजित अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप का फाइनल मैच गुरुवार को देवघर व हजारीबाग के बीच खेला गया. फाइनल में हजारीबाग टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 43 रन ही बना सकी. देवघर की ओर से गेंदबाज अवनी कुमारी ने चार ओवर में एक मेडन व पांच रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट तथा जयमाला ने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर टीम 7.5 ओवर में बगैर कोई विकेट खोये 44 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत ली. देवघर टीम की ओर से बल्लेबाज पिंकी कुमारी ने नाबाद 19 रन व अंजलि कुमार ने नाबाद 16 रन बना कर टीम को आसान जीत दिला दी. इस जीत के साथ देवघर टीम अंडर-15 की स्टेट चैंपियन बन गयी है. बेहतरीन गेंदबाजी के लिए गेंदबाज अवनी कुमारी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं जिला क्रिकेट संघ ने पूरी अंडर-15 टीम को जीत की शुभकामना व बधाई दी है. हाइलाइट्स -देवघर टीम की गेंदबाज अवनी कुमारी ने फाइनल में की बेहतरीन गेंदबाजी – दोनों सलामी बल्लेबाजों ने नाबाद रह कर 10 विकेट से मैच जिताया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है